भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद द्वारा गोवा स्थित फिल्म बाजार में प्रतिभाग किया गया। इसी कड़ी में कल नॉलेज सीरीज में उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई नई फिल्म नीति-2024 पर चर्चा की गई। नॉलेज सीरीज का शीर्षक बिल्डिंग फ़िल्म फ्रेंडली उत्तराखण्ड इनिशिएटिव इनसेंटिव्स एंड द रोल ऑफ़ स्टेकहोल्डर्स था।
इस दौरान वक्ताओं ने राज्य में सरल शूटिंग प्रक्रिया के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की। वहीं, उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने उत्तराखण्ड फ़िल्म नीति 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति-2024 में थ्री-टी यानि टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के सिद्धांत पर ध्यान केंद्रित किया गया है।