मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2025 7:15 पूर्वाह्न

printer

गोवा में आज मनाया जाएगा 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव करेंगे उद्घाटन

दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस आज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान-एआईआईए गोवा में मनाया जाएगा। इस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक भी उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस का विषय है “आयुर्वेद जन-जन के लिए, आयुर्वेद पृथ्‍वी के लिए” जो स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी संतुलन में आयुर्वेद के योगदान पर प्रकाश डालेगा। इस अवसर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वालों को राष्ट्रीय धन्वंतरि आयुर्वेद पुरस्कार 2025 प्रदान किए जाएँगे। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा के अस्पताल में कई सुविधाओं का उद्घाटन किया जाएगा।