गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत ने आज सेंट आंद्रे निर्वाचन क्षेत्र के भट्टी में स्थित पारंपरिक नमक तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नमक उत्पादकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। श्री सांवत ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार गोवा के पारंपरिक नमक उद्योग की रक्षा और संवर्धन के लिए व्यापक नीति तैयार कर रही है। उन्होंने पारंपरिक तरीकों से नमक उत्पादन को संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सेंट आंद्रे में उत्पादित नमक की बाजार तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सेंट आंद्रे निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 50 पारंपरिक नमक तालाब मौजूद हैं। नमक उत्पादकों ने सरकार से इन तालाबों के पुनरुद्धार का समर्थन करने का आग्रह किया।