मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 8:00 पूर्वाह्न

printer

गोलीबारी का शिकार हुए स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत गंभीर, अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने की हमले की निंदा

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको की हालत गंभीर बनी हुई है। कल ब्रातिस्लावा के उत्तर-पूर्व में उन पर हमला हुआ था। रक्षा मंत्री रॉबर्ट कालिनक ने बताया है कि कल तीन घंटे से अधिक समय तक रॉबर्ट फिको की सर्जरी हुई उस समय उनकी स्थिति बेहद नाजुक थी। उप प्रधानमंत्री टॉमस ताराबा ने कहा है कि इस समय पहले की तुलना में उनकी हालत में सुधार हुआ है।

राष्ट्रपति सहित स्लोवाक नेताओं ने गोलीबारी को लोकतंत्र पर हमला बताया है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे हिंसा का भयावह कृत्य बताते हुए निंदा की है। कथित हमलावर को घटनास्थल पर ही हिरासत में ले लिया गया, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक औपचारिक रूप से उसकी पहचान नहीं की है। रॉबर्ट फिको पर हमला उस समय हुआ जब वे एक सरकारी बैठक के दौरान सांस्कृतिक सामुदायिक केंद्र में लोगों का अभिवादन कर रहे थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला