मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 8:27 पूर्वाह्न

printer

गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनी आभा खटुआ

आभा खटुआ ने भुवनेश्‍वर में नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में 18 दशमलव चार-एक मीटर की दूरी तक महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है। महाराष्‍ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाली आभा का इस स्पर्धा से पहले मनप्रीत कौर के साथ 18 दशमलव शून्य-छह मीटर का संयुक्‍त रिकॉर्ड है। कलिंग स्टेडियम में कल 18 दशमलव चार-एक मीटर की दूरी तक गोला फेंकने के बाद आभा राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली एकमात्र खिलाडी बन गई हैं। उनका प्रयास 18 दशमलव आठ-शून्य मीटर की दूरी तक गोला फेंककर ओलंपिक में क्वालीफाई करने से थोड़ा कम था। अभी तक कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंच सकी हैं। ओलंपिक में क्‍वालीफाइ करने की समय सीमा 30 जून है। उत्‍तर प्रदेश की किरण बालियान दूसरे और दिल्‍ली की सृष्टि विग तीसरे स्‍थान पर रहीं।