नगर और महराजगंज के तराई क्षेत्रों में कल शाम हुई बारिश के कारण गोरखपुर सहित प्रदेश के कई पूर्वी जिलों का तापमान गिर गया है, जिससे लोगों को भीशण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर जिलों में गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी से लेकर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई है, उधर प्रदेश में हीट वेव के असर को देखते हुए मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 25 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।