गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे को प्रदेश सरकार एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम एटीएमएस से जोड़ने जा रही है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा ने एजेंसी निर्धारण और कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर की स्थापना होगी । इसके जरिये ट्रैफिक मॉनीटरिंग और प्रबन्धन का कार्य किया जाएगा।
एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ मोशन डिटेक्शन सर्विलांस कैमरा और स्पीड डिटेक्शन सिस्टम को भी लगाया जाएगा। इसके जरिये निर्रधारित गति सीमा से तेज चलने वाली गाड़ियों के बारे में अलर्ट जारी हो सकेगा। इन गाड़ियों को कंट्रोल रूम द्वारा ट्रैक करना भी आसान होगा।