अगस्त 7, 2024 8:01 अपराह्न

printer

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आठवीं क्लास के एक बच्चे की मौत

देवरिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार पड़े 60 से अधिक बच्चों में से आठवीं क्लास के एक बच्चे की आज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। इन बच्चों की तबीयत बीते रविवार को खराब हुई थी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

एसडीएम सदर इस मामले की जांच पूरी कर तीन दिन में रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा खाना उपलब्ध करवाने वाली फर्म के ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए ठेका निरस्त करने का आदेश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिया गया है। इस मामले में खाद्य विभाग की टीम पहले ही सैंपल ले चुकी है।