गोरखपुर के गीता वाटिका में नौ सितम्बर से चल रही राधा अष्टमी महोत्सव में आज श्रद्धालुओं ने दधिकीच यानी दही और हल्दी मिलाकर बनायी गयी सामग्री से होली खेली। इसके पहले श्रद्धालुओं में डांडिया नृत्य भी किया। इस मौके पर गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 9:50 अपराह्न
गोरखपुर में श्रद्धालुओं ने दधिकीच से होली खेली
