गोरखपुर में बने पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। सैनिक स्कूल की स्थापना गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में की गयी है और एक जुलाई से यहां कक्षाओं का संचालन भी षुरू हो चुका है। सैनिक स्कूल के लोकार्पण समारोह को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल षाम कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
Site Admin | सितम्बर 6, 2024 12:41 अपराह्न
गोरखपुर में बने पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़