मुख्य सचिव दुर्गा शंकर आज गोरखपुर में प्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की द्वारा आयोजित यूपी ट्रेवल मार्ट 2024 के छठे संस्करण के समापन सत्र में शामिल हुये। उन्होंने प्रेक्षागृह में लगे स्टालों का निरीक्षण किया और देश-विदेश के टूर ऑपरेटर से संवाद किया। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और कनेक्टिविटी बेहतर होने से अब किसी भी पर्यटन स्थल पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष प्रदेश में लगभग 48 करोड़ पर्यटक घूमने पहुंचे।
Site Admin | अप्रैल 26, 2024 8:46 अपराह्न
गोरखपुर: प्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की द्वारा आयोजित यूपी ट्रेवल मार्ट 2024 के छठे संस्करण के समापन सत्र में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर शामिल हुये