अक्टूबर 24, 2024 8:23 अपराह्न

printer

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में आयोजित सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के पहले दिन 19 टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई

गोरखपुर के रामगढ़ ताल में आयोजित सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के पहले दिन आज 19 टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 20 राज्यों से 243 खिलाड़ी गोरखपुर पहुंचे हैं। यह प्रतियोगिता 26 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि भविष्य में रामगढ़ ताल में नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए।