अप्रैल 3, 2024 8:45 अपराह्न

printer

गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान यानी एनबीआरआई लखनऊ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने अनुसंधान एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान यानी एनबीआरआई लखनऊ के साथ आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और एनबीआरआई लखनऊ के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी ने किया।

 

इस समझौता ज्ञापन के तहत कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी आधारित अनुसंधान एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए युवा शोधकर्ताओं की विशेषज्ञता व कौशल को बढ़ाने के लिए क्षमता विकास और विनिमय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा संस्थानों का लक्ष्य इस साझेदारी के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को विकसित और कार्यान्वित करना है।