सितम्बर 2, 2024 8:32 अपराह्न | UTTAR PRADESH NEWS

printer

गोरखपुर से बलिया के बीच आज से यूपी रोडवेज की नई बस सेवा का शुभारंभ

गोरखपुर से बलिया के बीच आज से यूपी रोडवेज की नई बस सेवा का शुभारंभ हो गया। गोरखपुर के राप्ती नगर डिपो से बलिया के लिए आज सुबह 6 बजे, 7 और 8 बजे से कुल तीन बस चलाई गई। इसके साथ ही बलिया से वापसी दोपहर 2 बजे के बाद सभी बसों ने बारी बारी से की। गोरखपुर से सीधे बलिया के लिए बस मिलने पर यात्रियों में काफी खुशी का माहौल देखा गया।