गोपालगंज से हमारे संवाददाता ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि गंडक नदी के किनारे बसे निचले इलाकों में अब भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सदर प्रखंड के रामनगर, जागीरी टोला, मलाही टोला में सडको पर बाढ़ का पानी फैला है। लोगों को इन क्षेत्रों में नाव से आवाजाही करनी पड़ रही हैं। जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को दो सरकारी नाव उपलब्ध करायी गयी है।
निजी नौकाओं का भी परिचालन किया जा रहा है। मधुबनी जिले में कई स्थानों पर बाढ़ का पानी फैलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुपौल से हमारे संवाददाता ने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव फिलहाल जारी है।