गोड्डा जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जेएसएलपीएस सखी मंडल के द्वारा सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए विशेष मतदाता शिक्षा से सबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इसमें लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए एक जून को अनिवार्य रूप से वोट करने की अपील की गई । इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों जैसे जागरूकता अभियान, शपथ ग्रहण, रैली और रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
Site Admin | मई 19, 2024 4:33 अपराह्न
गोड्डा जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
