गोड्डा जिले में लगातार वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न खेल संगठन, सामाजिक संगठन छात्र संगठन एवं शिक्षक समुदाय इस कार्य में लगे हुए हैं। कई स्कूलों एवं कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच स्वीप के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया। सभी 09 प्रखंडों में हर एक बूथ पर मैं भी इलेक्शन एंबेसडर इंटरनेट मुहिम मतदाता जागरूकता महा अभियान चलाया गया।
इधर पाकुड़़ के हिरनपुर प्रखण्ड में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इधर हजारीबाग में डाककर्मियों ने मतदान करने और अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।