गोड्डा जिले में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने सभी मतदाताओं से भय मुक्त वातावरण में वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की गलत सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस हेडक्वाटर को सूचित करें। श्री मीणा ने कहा कि गोड्डा जिले में बिहार के बांका और भागलपुर इंटर डिस्ट्रिक्ट सीमा लगभग 115 किलोमीटर की है। इन सभी स्थानों पर 45 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. गोड्डा में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं, वहीं उपायुक्त ने भी बताया कि यहां कहीं भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र नहीं है, जिले में 637 क्रिटिकल बूथ हैं जबकि अन्य सभी नॉर्मल बूथ है।
Site Admin | मई 31, 2024 4:49 अपराह्न
गोड्डा जिले में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार
