गोड्डा जिले में वज्रपात की अलग-अलग घटना में एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। गोड्डा जिले के बिहार और झारखंड की सीमा के अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के कुशवाहा पोखर के पास बिजली गिरने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक कैथिया गांव का रहने वाला था।
एक दूसरी घटना में महागामा थाना क्षेत्र में नया नगर के पास बहियार में वज्रपात से चार लोग घायल ही गए। सभी घायलों का रेफरल अस्पताल महागामा में इलाज किया जा रहा है।