गोड्डा जिले के दो प्रखंडों पाड़ैयाहाट एवं महागामा में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘उन्नति का पहिया’ के तहत छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडे सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित करते हुए उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि दूरदराज के गांवों से पढ़ाई के लिए प्रखंड मुख्यालय आने वाले छात्रों को साइकिल मिल जाने से काफी सहूलियत होगी। साथ ही स्कूलों में ड्रॉप आउट की समस्या भी कम होगी।
Site Admin | जून 27, 2024 4:32 अपराह्न
गोड्डा जिले में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘उन्नति का पहिया’ के तहत छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया
