गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के द्वारीचक गांव की रहने वाली स्वाति राज को इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया गया है। स्वाति राज को कोलकाता में झारखंड के प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया था। स्वाति राज ने कोलकाता में आयोजित कांफ्रेंस में अपने क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं समुदायों के उत्थान और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने संबंधी बातों को उल्लेखित किया। यह कार्यक्रम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई थी। इस कांफ्रेंस में 25 देशों के युवाओं ने भाग लिया था।
Site Admin | अगस्त 1, 2024 4:33 अपराह्न
गोड्डा जिले के स्वाति राज को इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में किया गया सम्मानित
