मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2023 3:21 अपराह्न | Jharkhand | Ranchi

printer

गोड्डा जिले के कझिया नदी के किनारे महत्वाकांक्षी योजना कझिया रिवर फ्रंट बनाने की प्रक्रिया शुरू

गोड्डा जिले के कझिया नदी के किनारे महत्वाकांक्षी योजना कझिया रिवर फ्रंट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंजीनियरों के 1 दल ने दिशा सदस्य के साथ जमनी गांव से लेकर चकेश्वरी गांव तक 12 किलोमीटर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस योजना के तहत सुंदर पहाड़ी मुख्य मार्ग जमनी गांव के पास की पुल के निकट से गोड्डा महागामा मुख्य मार्ग के चकेश्वरी 4 लेन सड़क तक जुड़ जाएगा। सड़क किनारे 10 फीट का ट्रैक बनाया जाएगा  इससे कटिया नदी के बालू का भी बचाव होगा और लोग नदी के किनारे घूम भी सकेंगे।