गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने जिले में हर घर नल से जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में उन्होंने केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री को पत्र लिखा और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। श्री दुबे ने कहा है कि गोड्डा जिले में जिस व्यक्ति को जल जीवन मिशन का काम मिला है उसके खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि गोड्डा में इस योजना के तहत बिछायी गयी पाइपलाइन केन्द्र सरकार के मानक के अनुरूप नहीं है।
Site Admin | जून 15, 2024 7:29 अपराह्न
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने जिले में हर घर नल से जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
