गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल के बलबड्डा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास एक कार के टायर फटने से हुई दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई। 32 वर्षीय कार चालक भागलपुर जिले के कहलगांव के महेशमुंडा गांव का निवासी था। प्रत्यक्षदिर्शियों के अनुसार टायर फटने के बाद वाहन तीन-चार बार पलट गया था।.वहीं गोड्डा जिले के मेहरमा के बाग झखड़ा गांव में एक 15 वर्षीय बालक की मृत्यु सांप काटने से हो गई। इसके अलावा गोड्डा जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी का निधन हो गया। मृतक कई दिनों से बीमार चल रहा था।
Site Admin | जून 12, 2024 4:13 अपराह्न
गोड्डाः कार के टायर फटने से हुई दुर्घटना में कार चालक की मौत
