गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ की स्थापना की 550वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह संस्थान लोगों को दिशा देने के केन्द्र के रूप में उभरा है।
सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदलते दौर और चुनौतियों के बावजूद यह मठ कभी अपनी दिशा से नही भटका। उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने पिछले 550 वर्षो में समय और युगों के अनेक झंझावतों का सामना किया है।