मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 8:05 पूर्वाह्न

printer

गोआ के नेवल वार कालेज में आज से पांचवीं गोआ नौवहन संगोष्‍ठी की मेजबानी करेगी भारतीय नौसेना

भारतीय नौसेना आज से गोआ के नेवल वार कालेज में, पांचवीं गोआ नौवहन संगोष्‍ठी की मेजबानी करेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गोआ नौवहन संगोष्‍ठी हिंद महासागर क्षेत्र के देशों और भारत के बीच आपसी समझ और सहयोग बढाने का एक मंच है। इस आयोजन का विषय है हिन्‍द महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा की साझा चुनौतियां। संगोष्‍ठी में अवैध मछली पकड़ने और अन्‍य गैर-कानूनी गतिविधियों पर भी चर्चा होगी।

 

दो दिन तक चलने वाली इस संगोष्‍ठी में हिंद महासागर क्षेत्र के 12 देशों की नौसेना के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें बांग्‍लादेश, कोमोरोश, इण्‍डोनेशिया, मेडागास्‍कर, मलेशिया, मालद्वीव, मॉरीशस, म्‍यांमां, सेशल्‍स, सिंगापुर और थाइलैंड शामिल हैं। केन्‍या और तन्‍जानिया के प्रतिनिधि संगोष्‍ठी में पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्‍सा लेंगे।