मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2024 5:23 अपराह्न

printer

गोंडा-गोरखपुर मार्ग पर मनकापुर सैक्‍शन के झिलाही हाल्‍ट के पास चंडीगढ-डिब्रूगढ एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी

 

     गोंडा-गोरखपुर मार्ग पर मनकापुर सैक्‍शन के झिलाही हाल्‍ट के पास चंडीगढ-डिब्रूगढ एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई। रेलवे के अनुसार राहत और बचाव दल भेज दिये गये हैं और वरिष्‍ठ अधिकारी भी घटना स्‍थल पहुंच रहे हैं। स्‍थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक हताहतों की कोई सूचना नहीं है।

रेल हादसे में दो लोगों के मारे जाने और 20 अन्‍य लोगों के घायल होने की खबर है। रेलवे ने इस मार्ग से गुजरने वाली रेलगाडियों का मार्ग बदल दिया है। रेलगाडियां मनकापुरअयोध्‍याबाराबंकी से होकर लखनऊ जा रही हैं।