बेंगलुरु ओपन टेनिस में, गैर वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सिद्धांत बंथिया और परीक्षित सोमानी ने निकोलस मेजिया और बर्नार्ड टॉमिक पर 7-5, 6-0 की शानदार जीत के साथ पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में स्थान सुरक्षित करने के लिए उनका सामना आज ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक बेयल्डन और मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस से होगा।
इससे पहले, पूर्व चैंपियन रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी, हाइनेक बार्टन और एरिक वानशेलबोइम पर 6-3, 6-3 से जीत दर्ज करने के बाद डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे। फाइनल के लिए आज उनका मुकाबला अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रे हो की भारत तथा ताइवान की जोड़ी से होगा।