गैबॉन में राष्ट्रपति के चुनाव के लिये आज वोट डाले जायेंगे। इस चुनाव से यह तय होगा कि गेबॉन में नागरिक शासन की वापसी होगी या वंशवादी बोंगो परिवार का शासन जारी रहेगा। सेना के तख्तापलट करने और राष्ट्रपति अली बोंगो को सत्ता से बेदखल करने के 19 महीने बाद ये चुनाव कराये जा रहे हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 8 लाख 60 हजार पंजीकृत मतदाताओं के मतदान में शामिल होने की उम्मीद है। चुनाव परिणाम कल तक आने की संभावना है।