मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2025 2:17 अपराह्न

printer

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गुजरात फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट्स टीम के साथ की समीक्षा बैठक

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में गुजरात फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट्स टीम के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने डीएनए परीक्षण प्रक्रिया की भी समीक्षा की। गृह सचिव, आसूचना ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक उनके साथ थे।

   

 

मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि गुजरात में 36 फोरेंसिक विशेषज्ञ डीएनए मिलान में तेजी लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने टीम की सहायता के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी भेजी है।   

   

 

इसके बाद उन्‍होंने गांधीनगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय का दौरा किया। गृह राज्य मंत्री वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बाद में दुर्घटना स्थल का भी दौरा करने वाले हैं। इस बीच, विमान दुर्घटना की जांच चल रही है, और कई एजेंसियां ​​जांच में शामिल हो गई हैं। इस घटना में विमान में सवार 241 लोगों और मेडिकल छात्रों सहित कम से कम 254 लोगों की मौत हो गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला