केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह इस महीने की 24 तारीख को महाराष्ट्र के दो दिन के दौरे पर जायेंगे। पार्टी की राज्य शाखा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रकारों को बताया कि श्री शाह अपनी यात्रा के पहले दिन नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वे 25 सितंबर को नासिक और कोल्हापुर जायेंगे। श्री बावनकुले ने बताया की श्री शाह के मार्गदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं को नया उत्साह मिलेगा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में, सत्ताधारी महायुति गठबंधन की सत्ता में वापसी सुनिश्चित हो सकेगी। गठबंधन में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 7:18 पूर्वाह्न
गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 24 सितंबर को महाराष्ट्र के दो दिन के दौरे पर रवाना होंगे
