मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 7:44 पूर्वाह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह 24 अगस्‍त को दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय स्‍पीकर्स सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

 
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अगस्‍त को दिल्ली विधानसभा में दो दिन के अखिल भारतीय स्‍पीकर्स सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन देश के पहले निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
 
 
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विट्ठलभाई पटेल के जीवन, संसदीय योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर आधारित एक प्रदर्शनी, एक विशेष वृत्तचित्र और एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। सम्‍मेलन को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और किरेन रिजिजू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी संबोधित करेंगी।