दिसम्बर 18, 2025 6:08 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के वास्तुकार राम सुतार के निधन पर शोक जताया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के वास्तुकार और प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि उनका निधन भारतीय कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। श्री शाह ने कहा कि अजंता और एलोरा की मूर्तियों के जीर्णोद्धार में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा बनाई गई ऐतिहासिक मूर्तियों ने भारतीय संस्कृति और विरासत को युवा पीढ़ी के लिए यादगार बना दिया है।