गृह मंत्री अमित शाह ने आज महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक थे जिन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन की धुरी माना।
गृह मंत्री ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने, न केवल महिलाओं को आधुनिक शिक्षा के लिए प्रेरित किया, बल्कि समाज को सामाजिक बुराइयों से मुक्त करने के लिए भी निरंतर प्रयास किए। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले द्वारा स्थापित सत्यशोधक समाज समानता और सामाजिक न्याय की मुखर आवाज बना और समग्र राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।