गृह मंत्री अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के कारण पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने का आरोप लगाया। कोलकाता में आज श्री शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर सुरक्षा के मुद्दे पर विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घुसपैठ की समस्या का समाधान करने में विफल रही हैं। आरजी कर और कस्बा विधि महाविद्यालय की दुष्कर्म की घटनाओं पर गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले वर्ष होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। श्री शाह ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को 41 प्रतिशत वोट और 18 सीट मिली थीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को 38 प्रतिशत वोट और 77 सीट मिलीं। गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 के चुनाव में 3 सीट जीतने वाली पार्टी ने पांच वर्षों में 77 सीट हासिल कर ली हैं।
श्री शाह ने कहा कि अगला चुनाव पश्चिम बंगाल में घुसपैठ रोकने और घुसपैठियों को निकालने के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल सीमा से हो रही घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।