केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड के जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। श्री शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और विश्वास जताया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने झारखंड समेत देशभर से मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया।