सितम्बर 30, 2024 12:47 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी को अनुचित और अपमानजनक बताया

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी को अनुचित और अपमानजनक बताया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि श्री खरगे ने इस मामले में अपनी पार्टी के नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि श्री खरगे ने अनावश्यक रूप से श्री मोदी को अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य मामलों में यह कहकर घसीटा कि वह उन्‍हें सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे।

 

गृह मंत्री ने कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस के इन लोगों में प्रधानमंत्री मोदी से कितनी नफरत और डर है। ये लोग हर समय प्रधानमंत्री के बारे में ही सोचते रहते हैं। श्री शाह ने कहा कि जहां तक ​​श्री खरगे के स्वास्थ्य का सवाल है, श्री मोदी सहित सभी लोग यह प्रार्थना करते हैं कि वह स्‍वस्‍थ और दीर्घायु रहें और 2047 का विकसित भारत देख सकें।

 

कल जम्मू के जसरोटा में एक चुनावी रैली में श्री खरगे अचानक बेहोश हो गए थे। कुछ समय बाद उन्होंने जब अपना भाषण फिर से शुरू किया तो यह कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे।