गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने देशभक्तों के महान बलिदान को याद किया। वैद्य, बाला राया मापारी, नानाजी और जगन्नाथ राव जोशी जैसे देशभक्तों की प्रशंसा करते हुए गृह मंत्री ने उनका स्मरण किया।
उन्होंने कहा कि शायद आज की पीढ़ी को यह नहीं पता होगा कि 1961 तक भारतीयों को गोआ जाने के लिए इजाज़त लेनी पड़ती थी और उनके महान बलिदानों की वजह से गोवा भारत का अभिन्न अंग बन गया।