अक्टूबर 5, 2025 8:44 पूर्वाह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा में आयोजित कार्यक्रम में राज्‍य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी ‘महाजे घर योजना’ का शुभारंभ किया

गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के तालेगाओ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्‍य सरकार की प्रमुख कल्याणकारी ‘महाजे घर योजना’ का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य सरकारी और सामुदायिक भूमि पर बने घरों को नियमित करना और लंबे समय से रह रहे निवासियों को मालिकाना हक प्रदान करना है। श्री शाह ने 2 हजार 452 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

   

श्री शाह ने कहा कि ‘महाजे घर योजना’ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकारों के सुधार के प्रयासों को दर्शाती है। उन्होंने इसे कुशल प्रशासन और संवेदनशील शासन का प्रमाण बताया। गृह मंत्री ने कहा कि लगभग 11 विभिन्न प्रकार की कानूनी जटिलताओं में उलझे गोवा के लाखों नागरिकों को मालिकाना हक प्रदान करना सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

इससे राज्य की लगभग आधी आबादी को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि एक ही कार्यक्रम के ज़रिए, क़ानूनी बाधाओं का सामना कर रहे 10 लाख नागरिकों को मालिकाना हक़ प्रदान किया गया है। श्री शाह ने  मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और उनके सहयोगियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने एक क़ानून बनाकर सभी तरह की विसंगतियों को दूर किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला