केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम स्वतंत्रता का गीत, अदम्य संकल्प की भावना और देश की जागृति का मंत्र है। बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के लिखे राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष के स्मरणोत्सव पर श्री शाह ने अपने ब्लॉग में लेख लिखा है।
श्री शाह ने कहा कि वन्दे मातरम केवल राष्ट्रीय गीत ही नहीं है बल्कि देश के स्वाधीनता संघर्ष की आत्मा और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रथम अभिव्यक्ति है। गृह मंत्री ने कहा कि यह पवित्र राष्ट्रीय गीत अनंत काल तक गूंजता रहेगा और नागरिकों को राष्ट्र के इतिहास, संस्कृति, जीवन मूल्यों और परंपराओं की याद दिलाता रहेगा।