गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कश्मीर में अलगाववाद अब इतिहास बन चुका है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को प्रभावी ढंग से खत्म किया है।
गृह मंत्री ने कहा कि हुर्रियत के दो गुटों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने का फैसला किया है। इस घटनाक्रम का स्वागत करते हुए उन्होंने अन्य गुटों से भी अलगाववाद का रास्ता हमेशा के लिए छोड़ने का आग्रह किया। श्री शाह ने इसे विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।