मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 12:38 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले जवानों को सम्मानित किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्‍ली में आज छत्तीसगढ़ की कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा के जवानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

 
श्री शाह ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान जवानों की बहादुरी और पराक्रम को नक्सल विरोधी अभियानों के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को नक्सल मुक्त करने के प्रति वचनबद्ध है। गृह मंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों और हर कदम पर बारूदी सुरंगों के खतरे के बावजूद सुरक्षा बलों ने बुलंद हौसलों के साथ नक्सलियों के बेस कैंप को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर नक्सलियों के हथियारों के जखीरे और आपूर्ति श्रृंखला को छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ, जिला रिजर्व गार्ड और कोबरा के जवानों ने बहादुरी से नष्ट कर दिया।

 
श्री शाह ने कहा कि नक्सलियों ने देश के सबसे कम विकसित इलाकों को भारी नुकसान पहुँचाया, स्कूल और अस्पताल बंद कर दिए और सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचने से रोकने के प्रयास दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी अभियानों के कारण पशुपतिनाथ से तिरुपति तक के क्षेत्र में साढे छह करोड़ लोगों के जीवन में नया सूर्योदय हुआ है। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार नक्सल विरोधी अभियानों में गंभीर रूप से घायल सुरक्षा बलों के जवानों को राहत पहुंचाने और उनका उनका जीवन सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला