मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 10, 2024 1:51 अपराह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह ने उद्योगों से उनका स्‍तर और आकार बढ़ाने का किया आग्रह

गृह मंत्री अमित शाह ने उद्योगों से उनका स्‍तर और आकार बढ़ाने का आग्रह किया है। आज नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 119वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि देश के उद्योगों को बड़े सपने देखने होंगे और उन्हें वैश्विक बनाना होगा।

 

उन्होंने कहा, इस सपने को संभव बनाने के लिए चैंबर्स और उद्योगों को एक साथ आने की जरूरत है। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने दो हजार से अधिक पुराने औपनिवेशिक कानूनों को हटाकर, आपराधिक दंड से कंपनी अधिनियम में सुधार किया है और 39 हजार से अधिक नियमों के अनुपालन को आसान बनाया है। उन्होंने कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अगले 25 वर्षों में भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का दृष्टिकोण, अनुभव और प्रतिबद्धता है।

 

गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 भारत के औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक निर्णायक वर्ष है। श्री शाह ने कहा नरेंद्र मोदी 23 वर्षों से लोकतांत्रिक तरीके से लोगों का विश्वास जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार के बिना नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जा सकता है।

 

उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री शाह ने कहा कि रतन टाटा ने भारतीय उद्योग जगत में क्रांति लाने में म‍हत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि श्री टाटा न केवल भारत बल्कि विश्व के सम्मानित उद्योगपतिओं में से एक थे। गृह मंत्री ने कहा कि रतन टाटा के नेतृत्व में बिजनेस ग्रुप ने शिक्षा और कैंसर के इलाज समेत कई अन्य क्षेत्रों में काफी काम किया। गृह मंत्री ने कहा कि रतन टाटा की विरासत उद्योग जगत में लोगों का मार्गदर्शन करती रहेगी।