लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के कोटद्वार में भाजपा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कल राम नवमी है और 500 साल बाद रामलला अपना जन्मदिन टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश पर शासन किया लेकिन राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती रही। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही हमारे नेताओं ने चुनाव घोषणा पत्र में एक वादा किया था कि इस देश में धर्म के अनुसार कानून नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सबसे पहले समान नागरिक संहिता- यूसीसी लाने का काम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है। श्री शाह ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड की तर्ज पर पूरे देश में यूसीसी लाने की गारंटी दी है। श्री शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, ‘‘विकसित भारत’’ की रचना करना और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना।
Site Admin | अप्रैल 16, 2024 7:30 अपराह्न
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया
