गृह मंत्री अमित शाह ने आज असम दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री शाह ने कहा कि यह दिन अहोम युग के गौरव की याद दिलाता है और असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने के देश के संकल्प को मजबूत करता है, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में श्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राज्य में शांति के युग की शुरुआत की है। इससे असम विकास और शिक्षा का केंद्र बन गया है। गृह मंत्री ने उम्मीद जताई कि असम दिवस एकता की भावना को और मजबूत करेगा और क्षेत्र की संस्कृति के साथ संबंध को और गहरा करेगा।
Site Admin | दिसम्बर 2, 2025 12:34 अपराह्न
गृह मंत्री अमित शाह ने आज असम दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी