गृह मंत्री अमित शाह ने अगले साल मार्च के अंत तक छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा करने का संकल्प दोहराया है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज बस्तर पंडुम के समापन समारोह में उन्होंने माओवादियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की आदिवासी कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए बस्तर पंडुम की प्रशंसा की और घोषणा की कि अगले साल हर आदिवासी जिले से कलाकार इसमें शामिल होंगे। गृह मंत्री आज शाम राजधानी रायपुर में विभागीय समीक्षा बैठक कर वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।
Site Admin | अप्रैल 5, 2025 5:42 अपराह्न
गृह मंत्री अमित शाह ने अगले साल मार्च के अंत तक छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा करने का संकल्प दोहराया है