मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2025 7:20 पूर्वाह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली विधानसभा में दो दिन के अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। देश के पहले निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में विट्ठलभाई पटेल द्वारा केंद्रीय विधान सभा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें 29 राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और छह राज्यों की विधान परिषदों के सभापति और उपसभापति भाग लेंगे।

 

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि विट्ठलभाई पटेल के जीवन, संसदीय योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर आधारित एक प्रदर्शनी, एक विशेष वृत्तचित्र और एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला करेंगे।

 

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और किरेन रिजिजू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे।