मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 10:42 पूर्वाह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर आज शाम असम पहुंचेंगे

गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर आज शाम असम पहुंचेंगे। इस दौरान श्री शाह, विभिन्न  कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कल सुबह, गृह मंत्री, पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर में वे असम राइफल्स प्रतिष्ठानों को ज़ोखावसांग में स्थानांतरित करने के लिए आइजोल में एक समारोह में भाग लेंगे।

   

रविवार को, गृह मंत्री, कोकराझार जिले के डोटमा में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्री शाह, क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों के साथ गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे।