मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 7:02 पूर्वाह्न

printer

गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में नक्सलरोधी अभियानों की कई बैठकों की अध्यक्षता करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर कल रात रायपुर पहुंचे। वे आज नक्सल विरोधी अभियानों पर कई बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। श्री शाह आज सुबह रायपुर जिले के चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम जायेंगे। बाद में वे अंतरराज्यीय समन्वय पर छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे राज्य के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास पर एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

 

पिछले साल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गए हैं। इस वर्ष अब तक राज्य में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 142 नक्सली मारे गये हैं। श्री अमित शाह कल सुबह साढ़े दस बजे रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ में सहकारी क्षेत्र के विस्तार पर एक बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।