केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन करेंगे। वे बोर्ड के आधिकारिक लोगो का भी अनावरण करेंगे। यह लोगो किसान नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के नए युग का प्रतीक है।
श्री शाह इस क्षेत्र के लोकप्रिय नेता डी.श्रीनिवास की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। श्री श्रीनिवास ने दशकों से कई क्षेत्रों में लोगों की सेवा की। इसके साथ ही गृहमंत्री निजामाबाद में एक किसान रैली को संबोधित करेंगे।
श्री शाह दोपहर बाद हैदराबाद पहुंचेंगे और वहां से निजामाबाद के लिए रवाना होंगे। उनका हैदराबाद में तेलंगाना के भाजपा नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है।